IPL 2018: MS Dhoni always gets angry on bowlers, Suresh Raina reveals | वनइंडिया हिंदी

2018-05-17 57

MS Dhoni always gets angry on bowlers, Suresh Raina reveals . Mahendra Singh Dhoni is always cool as a cucumber. His expressions betray nothing. but sometimes he got angry on Bowlers of his team. Suresh Raina reveals this on a interview.

दान पर हमेशा 'मिस्टर कूल' रहने वाले महेंद्र सिंह धोनी को भी गुस्सा आता है। मैदान पर भले ही वह दूसरे खिलाड़ियों की तरह इसे बार-बार जाहिर नहीं करते लेकिन उनके हाव-भाव कई बार पूरी कहानी बता देते हैं। धोनी को दरअसल गुस्सा तब आता है कि जब गेंदबाज एक ही गलती बार-बार करते हैं। इंडिया टुडे के अनुसार रैना ने कहा, 'गेंदबाजों को हमेशा योजना के बारे में बताया जाता है कि हमें करना क्या है। एक पेशेवर क्रिकेटर के तौर पर आपको ये करना ही है।'